Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत छिनतई कांड में 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक-17.09.24 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत मुन्ना जी, पिता- स्व0 महावीर प्रसाद, ग्राम- साढ़ा नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण के साथ 3 अज्ञात अपराधियों द्वारा गले से चेन छिनतई की घटना कारित की गई थी।
इस संबंध आवेदक के दिये गये आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-570/24, दिनांक-18.09.24, धारा-309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी कुमार, पिता-शंकर शर्मा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, कृष्ण कुमार, पिता- सुरेन्द्र राम, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, पवन कुमार उर्फ बाबा, पिता- षिवजी मिश्रा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हनुमान जी का सोने का चकती, लोहे का फाटर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार पर का अपराधिक इतिहास रहा है। जिनमें मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 143/22, दिनांक-23.02.22, धारा-461/379 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 557/22, दिनांक-24.07.22, धारा-461/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 161/23, दिनांक-28.02.23, धारा-411/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 16/24, दिनांक-09.01.24, धारा-457/380 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 85/24, दिनांक-16.02.24, धारा-341/323/324/307/506 /379 भा0द0वि0 दर्ज है।