Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

29 मार्च को सशक्त दिवस का होगा आयोजन: जिलाधिकारी

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी हेतु जीविका समूह के सदस्यों के सहयोग से दिनांक 29 मार्च 2019 को सशक्त दिवस मनाया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की सूची को जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ साझा किया जाएगा. ऐसे मतदान केन्द्रों में उक्त तिथि को चुनाव पाठशाला का आयोजन कर सभी सहभागी पक्षों का मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियांे से संवेदीकरण किया जायेगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के स्तर से ऐसे चिन्हित मतदान केन्द्रों में निदेशित की गयी गतिविधियों का सम्पादन सुनिश्चित किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव से जुडी सभी ख़बरें यहाँ पढ़े 

इस दिवस पर सभी प्रखंडों मंे एक स्थैतिक माॅडल मतदान केन्द्र स्थापित कर दो सेट ईवीएम-वीवीपैट के साथ मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावे मतदाता जागरुकता के प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, बनैर आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा.

मतदान जागरुकता कार्यक्रम की सफलता हेतु व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया है.  

Exit mobile version