Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वय

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र ,छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया .

कार्यक्रम मे बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है.शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं.इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है. युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है.उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली ,शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह ,वीरेंद्र ओझा ,शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह, मनोज मिश्रा ,ललनदेव तिवारी, गुड्डू चौधरी ,अमरजीत सिंह ,मधुसूदन दूबे ,रामकुमार मिश्रा ,विनोद तिवारी ,मुखिया उत्तम बैठा, अनिल सिंह, धीरज तिवारी, मो मुस्तफा हुसैन, मनोज तिवारी, ताराशंकर महतो ,जलेश्वर पंडित, अखिलेश्वर पांडेय ,मणीन्द्र पांडेय ,योगेन्द्र तिवारी, कुन्नु दूबे ,उमेश कुमार सिंह, विनय पूरी ,अविनाश तिवारी ,सोनू तिवारी ,जलेश्वर पंडित सहित क ई अन्य भी थे.

Exit mobile version