Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्रवृति और पोशाक की राशि नहीं मिलने से विद्यार्थियों ने किया हंगामा और तोड़फोड़

इसुआपुर:  दो बर्षो छात्रवृति और पोशाक की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रो का गुस्सा फुट पड़ा और छात्रो ने बिद्यालय ने जमकर हंगामा किया. दर्जनों बेंच को तोड़ कर अपने गुस्से का इजहार किया. बच्चों के आक्रोश को देख शिक्षक विद्यालय से फरार हो गए. घटना की सुचना पुलिस को दी गयी और पुलिस विद्यालय पहुंचकर बच्चों को समझा बुझा कर शांत किया. घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर का है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर में दो वर्षो में मात्र लड़कियो को ही छात्रवृति की राशि मिली छात्रो को न पोशाक राशी मिली और ना छात्रवृति की राशी मिली. शिक्षको ने इसके लिए बच्चों को 5 फरवरी को बुलाया था पर बच्चों को कोई राशि नहीं दी गयी. पुनः उन्हें बुलाया गया पर आज भी उन्हें पोशाक और छत्रव्रिति की राशि नहीं दी गयी. तो बच्चे आक्रोशित हो गए और विद्यालय में जमकर हंगामा किया. इतना से बच्चों को गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने विद्यालय का बेंच कुर्सी तोड़कर अपना आक्रोश जताया.

Exit mobile version