मांझी थाना में पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी शराब सेवन के आरोप में निलंबित
Chhapra: मांझी थाना मे पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप में निलंबित किया गया है।
सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक- 30.07.2024 को डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम चिराँद में स्थानीय लोगों के द्वारा मांझी थाना में पदस्थापित पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को नशे की हालत मे डोरीगंज थाना को सुपुर्द किया गया।
जिसकी पुष्टि डोरीगंज थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर की गयी। उनके इस कृत से बिहार मे लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया।
इसके आलोक मे पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए आरोपी पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप मे वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव दिनांक 31.07.2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।