पुलिस थाना के सामने ही बहू ने सास को पीटा

पुलिस थाना के सामने ही बहू ने सास को पीटा

पानापुर: प्रखंड में उस वक्त एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब दो महिलायें पानापुर थाना के सामने ही एक दूसरे से उलझ गयीं.लोगों को माजरा जबतक समझ में आता उससे पहले ही थाने के कुछ स्टाफ ने आपस में झगड़ रही महिलाओं का बीच-बचाव किया.पूछताछ के बाद  मालूम हुआ कि आपस में झगड़ रही महिलाऐं सासऔर बहू हैं.

क्या है पूरा मामला

पानापुर थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी गंगा नट की शादी 4 वर्ष पूर्व तरैया थाने के मंझोपुर गांव निवासी सकलदेव नट की पुत्री पिंकी के साथ हुई थी. शादी के बाद पति की प्रताड़ना से तंग पिंकी अपने 6 माह के बच्चे के साथ मायके में रह रही थी.

शुक्रवार को गंगा नट मंझोपुर पहुँचा एवं बच्चे को लेकर बसहिया भाग आया. तरैया थाने की पुलिस की सलाह पर शनिवार को पिंकी अपने परिजनों को साथ लेकर बसहिया पहुँची. सुलह कराने के उद्देश्य से दोनों पक्ष पानापुर थाने पहुँचे थे जहाँ किसी बात को लेकर पिंकी ने अपनी सास को पीट दिया.सास-बहु के बीच का ये मामला फिलहाल क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है

0Shares
Prev 1 of 261 Next
Prev 1 of 261 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें