Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थानीय कार्यालय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अभाविप कार्यालय पर जिला प्रमुख डॉ• राजेश कुमार सिंह एवं नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया.
झंडोत्तोलन के पश्चात डॉ• राजेश कुमार सिंह ने छात्र युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन कर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है. हर देशवासी को अपने मूल अधिकारों के साथ-साथ अपने मूल कर्त्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए.
मौके पर उपस्थित अभाविप छपरा के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विवि प्रमुख आकाश कुमार, विभाग संयोजक रवि पांडेय, पूर्व प्रदेश सह मंत्री चरण दास आदि ने भी अपने – अपने विचारों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय मंत्री अमित कुमार ने किया.
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार सिंह, अपराजिता सिंह, विशाल कुमार, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, रश्मि सिंह, सुबोध शर्मा, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार, शालू पाण्डेय आदि उपस्थित थे.