Chhapra: सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेम यादव के विरूद्ध बिहार एवं उत्तर प्रदेश में कई कांड दर्ज है।
मांझी थाना को दिनांक-21.12.2024 को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो प्राप्त हुआ। उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहा युवक प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव, पिता-कृष्णा यादव, सा०-डुमाईगढ़, थाना-मांझी, जिला-सारण है, जो मांझी थाना कांड सं0-400/24 के आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त है।
इस संबंध में मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति ग्राम फुलवरिया स्थित रामजानकी मठ के पास बगीचा में अपने हाथ में कट्टा ले कर कहीं अपराध करने के फिराक में है।
इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामजानकी मठ के पास बगीचा में पहुँच कर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतुस एवं 01 चाकू बरामद कर प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में मांझी थाना कांड सं0-405/24 दिनांक-21.12.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रेम यादव का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास
1. मांझी थाना कांड सं०-179/19, दि०- 20/06/19 धारा 379 भा०द०वि० ।.
2. मांझी थाना कांड सं०-259/23, दि०- 11/08/23 धारा 30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि० ।
3. मांझी थाना कांड सं०-308/23, दि०- 04/10/23 धारा 341/323/324/379/504/506 / 34 भा०द०वि० ।
4. मांझी थाना कांड सं०-119/24, दि०- 12/04/24 धारा-30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि० ।
5. मांझी थाना कांड सं०-233/24, दि०- 20/07/24 धारा 30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि० ।
6. मांझी थाना कांड सं०-400/24, दि0-18/12/24 धारा 115 (2)/126 (2)/61(2)/109/352/ 3(5) BNS एवं 27 Arms act.
7. मांझी थाना कांड सं०-364/24, दि०- 14/11/24 धारा-30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि०।
8. बैरिया थाना कांड सं०-04/20 धारा 379/411 भा०द०वि० ।
9. बैरिया थाना कांड सं०-41/20, धारा-411/413/414/419/420/467/468/471 भा०द०वि० ।
10. बैरिया थाना कांड सं०-59/18, धारा 379/411 भा०द०वि० ।
11. बैरिया थाना कांड सं०- 60/18, धारा 307 भा०द०वि० ।
12. बैरिया थाना कांड सं०-61/18, धारा-411/413/414/419/420/467/468/471 भा०द०वि० ।
13. बैरिया थाना कांड सं०- 62/18, धारा- 25 ARMS ACT
14. बैरिया थाना कांड सं०- 70/20, धारा 2,3 (1) उ० प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि०।
पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।