बिहार में भाजपा-जदयू के संरक्षण में चल रहे हैं अवैध धंधे: कौकब कादरी

बिहार में भाजपा-जदयू के संरक्षण में चल रहे हैं अवैध धंधे: कौकब कादरी

Chhapra: कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में छपरा पहुंचे बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कौकब कादरी सूबे में चल रही जदयू और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर बरसे. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए

उन्होंने कहा कि जनता दल यू और भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में बिहार में अवैध धंधे चल रहे हैं. सूबे में सुशासन का दम भरने वाली सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है.

सूबे में अपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है. अपराध नियंत्रण में सरकार विफल साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी कर सत्ता में आई है. जिस तरीके से नोटबंदी, युवाओं को नौकरी के साथ साथ अन्य सभी वर्गों को ठगा है. लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2020 में जनता सबक सिखाएगी.

भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए डील करती है. प्रदेश से लेकर देश में घपले और घोटाले की सरकार चल रही है. पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों से आम जनता त्रस्त है. सरकार हर मामले में विफल साबित हो रही है. अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है और पड़ोसी देशों से संबंध भी खराब होते जा रहे हैं.

इस अवसर पर विधायक विजय शंकर दुबे, अनिल सिंह, नदीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

वही सारण जिला कांग्रेस की ओर से रविवार की दोपहर कांग्रेस जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्द्वान के नेतृत्व में राफेल डील में हुई अनियमितता के विरुद्ध मार्च निकाल एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें