योगी आदित्यानाथ गोरखुपर (शहर), केशव प्रसाद मौर्या सिराथु से लड़ेगें चुनाव

योगी आदित्यानाथ गोरखुपर (शहर), केशव प्रसाद मौर्या सिराथु से लड़ेगें चुनाव

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर (शहर) से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज की सिराथु सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें पार्टी 21 नये चेहरों पर अपना दांव लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने गोरखपुर (शहर) से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज की सिराथु सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को मथुरा से उम्मीदवार बनाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को पार्टी ने नोएडा से उम्मीदवार घोषित किया है। वे इस सीट से विधायक हैं। कैराना से पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्व. हुकूम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। सूची के अनुसार 63 विधायकों को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है। जबकि 21 नये चेहरों को मौका दिया गया है।

उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

कैराना- मृगांका सिंह, थाना भवन- सुरेश राणा, शामली- तेजेन्द्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना-उमेश मलिक, चरथौवल-सपना कश्यप, पुरकाजी- प्रमोद उटवाल, मुजफ्फरनगर-कपिलदेव अग्रवाल, खतौली-विक्रम सैनी, मीकापुर-प्रशांत गुर्जर, सिवालखास-महेन्द्र पाल सिंह-सरदाना-संगीत सोम, हस्तिनापुर-दिनेश खटीक, किठौर-सत्यवीर त्यागी, मेरठ कैंट-अमित अग्रवाल, मेरठ-कमलदत्त शर्मा, मेरठ दक्षिण-सोमेन्द्र तोमर, छपरौली- सहेन्द्र सिंह रमाला, बड़ौत- किशनपाल सिंह मलिक, बागपत-योगेश धामा, लोनी-नन्दकिशोर गुर्जर, नुरादनगर-अजीतपाल त्यागी, साहिबाबाद-सुनील शर्मा, गाजियाबाद-अतुल गर्ग, मोदीनगर-मंजू सिवाच,धौलाना-धर्मेश तोमर, हापुड़-विजयपाल अड़ती, गढ़ मुक्तेश्वर – हरेंद्र तेवतिया,

नोयडा- पंकज सिंह, दादरी-तेजपाल सिंह नागर, जेवर, धीरेन्द्र सिंह, सिकंदराबाद-लक्ष्मीराज सिंह, बुलंदशहर-प्रदीप चौधरी, स्याना-देवेन्द्र सिंह लोधी, अनुपशहर-संजय शर्मा, डिबाई-सीपी सिंह, शिकारपुर-अमिल शर्मा, खुर्जा-मीनाक्षी सिंह, खैर-अनूप प्रधान वाल्मिकि, बरौली-ठाकुर जयवीर सिंह, अतरौली-संदीप सिंह, छर्रा-रवीन्द्र पाल सिंह, कौल-अनिल पराशर, इग्लास-राजकुमार सहयोगी, छाता चौधरी लक्ष्मीनारायण, मांट-राजेश चौधरी, गोबरधन-ठाकुर मेघ श्याम सिंह, मथुरा-श्रीकांत शर्मा, बलदेव-पूरन प्रकाश जाटव,

एत्मादपुर- डॉ धर्मपाल सिंह, आगरा कैंट-डॉ जीएस धर्मेश, आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय, आगरा उत्तर-पुरूषोत्तम खंडेलवाल, आगरा ग्रामीण-बेबी रानी मौर्या, फतेहपुर सीकरी-चौधरी बाबूलाल, खेरागढ़-भगवान सिंह कुशवाहा, फतेहाबाद-छोटेलाल वर्मा, बाहा-गानी पक्षालिका,बेहट-नरेश सैनी, नकुड़-मुकेश चौधरी, सहारनपुर नगर, राजीव गुम्बार, सहारनपुर-जगपाल सिंह, देवबंद-ब्रजेश सिंह रावत, रामपुर मनिहारन-देवेन्द्र निम, गंगोह-कीरत सिंह गुर्जर, नजीबाबाद-कुंवर भरतेन्दुस सिंह, नगीना-डॉ यशवंत, बरहापुर-सुशांत सिंह-धामपुर, अशोक कुमार राणा, नहटौर-ओम कुमार, बिजनौर-सूची मौसम चौधरी, चांदपुर-कमलेश सैनी, नूरपुर-सीपी सिंह, काठ-राजेश कुमार चुन्नू,

मुरादाबाद देहात-कृष्णकांत मिश्रा, मुरादाबाद नगर-रितेश गुप्ता, कुंदरकी-कमल प्रजापति, बिलारी-परमेश्वर लाल सैनी, चंदौसी-गुलाबो देवी, असमौली-हरेन्द्र सिंह रिंकू, संभल-राजेश सिंघल, चमरौहा-मोहन कुमार लोधी, बिलासपुर-बल्देव सिंह ओलख, रामपुर-आकाश सक्सेना, मिलक-राजबाला, धन्नौरा-राजीव तरारा, नौगांवा सादत-देवेन्द्र नागपाल, अमरोहा-रामसिंह सैनी, हसनपुर-महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, गुन्नौर-अजीत कुमार(राजीव यादव), बिसौली-कुशाग्र सागर, सहसावन-डीके भारद्वाज, बिल्सी- हरीश शाक्य, बदायूं-महेश गुप्ता,

शेखुपुर-धर्मेन्द्र शाक्य, दातागंज-राजीव सिंह (बब्बू भैया), मीरगंज-डॉ डीसी वर्मा, नवाबगंज-डॉ एमपी आर्य गंगवार, फरीदपुर-डॉ श्याम बिहारी लाल, बिथरी चैनपुर-डॉ राघवेन्द्र शर्मा, बरेली-डॉ अरुण सक्सेना, बरेली कैंट-संजीव अग्रवाल,आंवला-धर्मपाल सिंह, कटरा-वीर विक्रम सिंह,पुवायां-चेतराम पासी, और शाहजहांपुर-सुरेश खन्ना को उम्मीवार बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होंगे। देश के सबसे बड़े सूबे में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 03 मार्च को छठे चरण और 07 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा।

पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है। इसमें गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ शामिल हैं।

वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। इसके लिये 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी और 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी है।

दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है। इसमें बिजनौर, सहारनपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें