ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की अगुवाई में कायस्थ समाज मजबूत होगा: राजीव रंजन प्रसाद

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की अगुवाई में कायस्थ समाज मजबूत होगा: राजीव रंजन प्रसाद

लखनऊ: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कायस्थ समाज के लोगों को राजनीतिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करते हुए कायस्थ समाज को मजबूत करने की अपील की है.

जीकेसी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ स्थित होटल डायमंड पैलेस में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने की, एवं संचालन प्रदेश महासचिव राजेश श्रीवास्तव के साथ साकेत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सर्वेश निगम ने मिलकर किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ कायस्थों के ईष्ट देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया.

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आगामी 19 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पूरे भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई राष्ट्रों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे और अपनी राजनीतिक चेतना प्रदर्शित करते हुए सभी राजनीतिक दलों को आगाह करेंगे की कई प्रदेशों में जो आगामी चुनाव संपन्न होंगे उसमें कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व कम से कम 20 प्रतिशत होना चाहिए.

कायस्थ समाज प्रमुख रूप से शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत सीटों पर भागीदारी करना चाहता है, हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं है। हम सभी राजनीतिक दलों का सहयोग चाहते हैं. हमारा समाज इमानदारी से देश, प्रदेश एवं समाज की सेवा करना चाहता है, लेकिन राजनैतिक दलों द्वारा अपेक्षा के अनुरूप हमें स्थान नहीं मिल पा रहा है. कायस्थ समाज निष्ठावान है और यह हम गर्व से कह सकते हैं. हमें राजनीतिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करते हुए अपने समाज को मजबूत करने की जरूरत है. हम आश्वस्त हैं कि कायस्थ समाज, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की अगुवाई में मजबूत होगा.

प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्षता कर रहे श्री सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि आज की बैठक मे उत्तर प्रदेश के प्रदेश एवं लगभग सभी जिलों के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर एक स्वर में आश्वासन दिलाया कि 19 दिसंबर 2021 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन मे उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा भागीदारी होगी और इसे एक पर्व के रूप में मानते हुए सभी सदस्य एवं पदाधिकारी सपरिवार भागीदारी करेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से रितू खरे राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव शशिकान्त श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, विद्याभूषण डब्लू,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीडिया अमरीश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी अम्बर श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश अशोक कुमार खरे, बीजेपीयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव बाबा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव राजेश श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अंकित निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव, प्रदेश युवा अध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव, प्रदेश खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अनिता श्रीवास्तव, प्रदेश युवा महासचिव विवेक श्रीवास्तव, प्रदेश कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मंजू श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ लवली सक्सेना, अरविंद श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया.

बैठक के अंत में कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. बैठक में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए कार्य करने वाले समस्त स्वजातीय बंधुओं को राजीव रंजन प्रसाद ने सम्मानित भी किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें