सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: थमा चुनाव प्रचार, 22 अक्टूबर को होगा मतदान

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: थमा चुनाव प्रचार, 22 अक्टूबर को होगा मतदान

Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 5 जिलों को मिलाकर बना है. जिस कारण प्रत्याशियों को पांचों जिलों के मतदाताओं के समक्ष पहुंच प्रचार की चुनौती  थी. प्रत्याशियों के द्वारा तो चुनाव के घोषणा के पहले ही काफी जनसंपर्क किया जा चुका था.कोविड के मद्देनजर इस चुनाव में प्रचार के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई थी. प्रत्याशी डिजिटल माध्यमों से भी प्रचार कर रहें थे.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी है मैदान में, ये है प्रत्याशी
1. केदार नाथ पाण्डे — CPI
2. चन्द्रमा सिंह  — BJP
3. रणजीत कुमार
4. अशोक कुमार
5. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह,
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार –जनता दल राष्ट्रवादी 
11. लालू प्रसाद यादव
12. जयराम यादव

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

इस सीट पर कुल 10371 मतदाता है
जिनमे सारण में 3448, सीवान में 2335, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 1998, गोपालगंज में 1390 और बेतिया (पश्चिम चंपारण) में 1200 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8553 है वही 1785 महिला मतदाता है.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
मतदान की तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित है. जिस दिन मतदान सुबह के आठ बजे से संध्या पाँच बजे तक कराया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें