मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू प्रवक्ता संतोष महतों ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू प्रवक्ता संतोष महतों ने लिया तैयारियों का जायजा

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पानापुर प्रखण्ड के करचोलिया में बांध निरीक्षण के लिए रविवार को पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता जदयू संतोष कुमार महतो ने उक्त स्थल का दौरा किया.

संतोष कुमार महतो ने कहा कि सारण तटबंध के सीमावर्ती क्षेत्र सारण, गोपालगंज सहित जिले के कई गाँव और प्रखण्ड बाढ़ से प्रभावित होता रहा है. जिस बात को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि वे बिहार के विकास के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू नेताओ सहित आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वागत के लिए सारण जिला के जदयू टीम पूरी तरह तैयार है.

इस दौरान जदयू नेताओ में रत्नेश भास्कर, जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह, वरीय नेता वैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, मुरारी सिंह, कामेश्वर सिंह, रंजीत पटेल, रणवीर सिंह, राकेश भारती, पानापुर प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, मशरख प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह, तरैया प्रखण्ड अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, सुरेन्द्र चौहान, महेश महतो, परमेश्वर महतो, गंगा महतो, दिलीप महतो, रमेश महतो, अनिल सिंह कुशवाहा, बबन बिन्द, मदन सहनी, दीपक सिंह, रविन्द्र प्रसाद, अरविन्द यादव सहित अन्य कई नेता मौजूद रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें