Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, लायंस क्लब छपरा टाउन और अखंड ज्योति आँख अस्पताल के द्वारा निःशुक्ल जांच शिविर का आयोजन छपरा विधानसभा के तेनुआ गांव में किया गया।
शिविर के माध्यम से लगभग 7 सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निःशुल्क लोगों को दिया गया।
इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, मुखिया कृष्णा राम, उपमुखिया राहुल कुमार सिंह, बीडीसी संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य सोनू कुमार राम, छोटू कुमार पंडित, कलावती देवी, तेजप्रताप सिंह, विकास मित्र बिंदु देवी, प्रभु जी, उमा शर्मा, अर्जुन बैठा, पवन बैठा, राजनाथ राय, कृष्ण राय, सतेंद्र राय, अशोक सिंह, चंदन कुमार सिंह, पवन बैठा, मेघनाथ साह अनिल कुमार सिंह, सौदागर महतो द्वारा किया गया।
42वां निःशुल्क आँख जांच शिविर
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आयोजित होने वाला यह 42वां निःशुल्क आँख जांच शिविर है। शहर के बाद अब गांव में पहुंचकर गांव की जनता की सेवा करनी है। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 4 हज़ार से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।
राखी गुप्ता ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मेरे द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान बनाया जा रहा है। पिछली बार आवास पर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया था। दो सौ से अधिक लोगों का ऑपरेशन भी कराया गया था।