Parsa: परसा विधानसभा से जदयू नेता मैनेजर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बुधवार को टिकट की घोषणा होते ही मैनेजर सिंह ने कहा कि जदयू ने परसा विधानसभा से किसी और को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि परसा में मैंने 25 से 30 सालों तक सेवा दी है. जनता के आदेश पर मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि परसा में विकास के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का कार्य किया गया है. इस बार बदलाव जनता बदलाव की राह देख रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इस बार के चुनाव में जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे और भारी मतों से मुझे विजयी बनाए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम घूमकर जनसंवाद भी किया.