शहर के विद्यालयों की समस्या के निराकरण के लिए शिक्षा मंत्री से मिले विधायक 

शहर के विद्यालयों की समस्या के निराकरण के लिए शिक्षा मंत्री से मिले विधायक 

Chhapra: शहर के प्रमुख विद्यालयों की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता सूबे के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिले. इस दौरान विधायक ने शिक्षा मंत्री से जिला स्कूल की समस्या को लेकर वार्ता की.

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की जिला स्कूल का मैदान 5 एकड़ में फ़ैला है और सरकारी बस स्टैंड के सामने है. पूर्व में ये मैदान बड़े बड़े खेलों, जनसभाओं के लिए उपयोग में लाया जाता था. लेकिन विगत कुछ वर्षों से रेलवे एवं शहर का पानी इस मैदान में भर गया है. फलस्वरूप गन्दगी एवं कूड़े का अम्बार लगा है. परिसर में अवैध पार्किंग से काफी समस्या है.  खेलकूद एवं शहरवाशियों के स्वास्थ्य के लिहाज से इसको पुरानी स्थिति में लौटना नितांत आवश्यक है.

यही स्थिति लोकमान्य उच्च विद्यालय के परिसर का भी है. विधायक की पूरी बातों को ध्यान से सुनने के बाद संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने इस पर जल्द ही पहल करके निवारण की बात कही.

शिक्षा मंत्री ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से कहा की जब आप स्वयं समस्या को लेकर आए है, तो ये वास्तव में निश्चित रूप से गंभीर होगी. इस पर कार्य होगा और शहर को लोगो को आपके माध्यम से जरूर निजात मिलेगा. इस दौरान विधायक ने मंत्री को साधुवाद दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें