Chhapra: जन सुराज के जिला युवा कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज के
जिला युवा अध्यक्ष ई.कुमार शिवम ने कहा कि बिहार में ही नहीं देश स्तर पर जनसुराज युवाओं की आवाज बनी हुई है। अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सारण के युवाओं को तैयार रहने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य समिति सदस्य इं.अजीत सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर को जन सुराज के बाइक रैली में सारण के युवाओं की बड़ी भूमिका रहेगी।
बैठक का संचालन करते हुए जिला कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव ने संगठन विस्तार पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में कई युवाओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में जन सुराज के नगर महिला अध्यक्ष प्रीति रानी, युवा नगर अध्यक्ष सरताज, मनोहर राम, मनु लाल भगत, विकास कुमार पवन कुमार, डा. पार्थ सारथी, राघवेंद्र सिंह, पप्पू राय, नौशाद आलम, आर्यन तिवारी, चंदन शर्मा, आदिल खान, मो.आरिफ राजा, हनी सिंह आदि उपस्थित थे।