Chhapra: भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा में पेश हुआ बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की आकांक्षाओं, अभिलाषाओं की मजबूत नींव है। यह बजट असीमित संभावनाओं को समेटकर बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि बजट में समाज के हर वर्ग का हित निहित है। इसमें भारत की कार्ययोजना से लेकर देश के चहुंमुखी विकास का खाका खींचा गया है।
मुद्रालोन की लिमीट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई जो स्वागतयोग्य है। बिहार को एक्सप्रेस-वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान बिहारवासियों का सम्मान हैं।
अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इस बार बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा गया है।
बजट में देशवासियों को अभूतपूर्व सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन।