लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Chhapra: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा लौह पुरुष के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि भारत के लौहपुरुष की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. हम सब देश की एकता, अखण्डता और प्रगति के लिए मिलकर प्रयास करें, यही उनके अमूल्य प्रयासों एवं विचारों को जीवंत बनाये रखने का सबसे सशक्त माध्यम है. जाति और धर्म भेद के कारण हमारी प्रगति में रुकावट नहीं आनी चाहिए. हम सब भारत माँ की संतानें हैं. हमें अपने देश को प्यार करना चाहिए और आपसी प्यार और सहयोग से अपना भविष्य संवारना चाहिए.

सरदार पटेल हर भारतवासी के दिल में बसते हैं, आज उनकी जयंती के अवसर पर हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन.

मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि सैकड़ों रियासतों में बंटे भारत को एक अखंड राष्ट्र का रूप देना लौह-पुरुष के अथक प्रयासों का ही परिणाम है. भारत की एकता एवं अखंडता के अग्रदूत सरदार पटेल यदि न होते तो देश का स्वरूप कैसा होता, इसकी हम कल्पना ही नहीं कर सकते.

उन्जिहोंने बताया कि ले के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर भाजपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा सरदार पटेल की जयन्ती मनाई गई.

इस अवसर पर जिला मंत्री शांतनु कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, हरि नारायण सिंह, उमाकांत पाण्डेय, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, विश्वास गौतम, राणा यशवंत सिंह, गणेश गोकुल, भारत मांझी, अनिल राय, अनूप यादव आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें