सारण की कई सीटों पर भाजपा और राजद के प्रत्याशियों पर सस्पेंस बरकरार, बड़े उलटफेर की संभावना

सारण की कई सीटों पर भाजपा और राजद के प्रत्याशियों पर सस्पेंस बरकरार, बड़े उलटफेर की संभावना

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवम्बर को सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होने है. ऐसे में 9 अक्टूबर से नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 

इसी बीच जिले में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. जिले के कई विधानसभा सीटों पर अभी तक NDA के घटक दल BJP और महागठबंधन के RJD के प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हो पाए हैं. जबकि NDA के जदयू ने अपने कोटे की सभी 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

बात छपरा विधानसभा सीट की करें तो यहां अबतक सस्पेंस बरकरार है. ना तो राजद और ना ही भाजपा ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा की है. इसी बीच संभावित प्रत्याशी टिकट के लिए कोशिश कर रहे हैं. प्रत्याशियों में हलचल तेज है.

भाजपा सारण में 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें छपरा, सोनपुर, तरैया, गरखा, अमनौर सीट है. वही पार्टी ने अपने कोटे की एक सीट बनियापुर  वीआईपी को दे दी है. इन सभी सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हो सका है. ऐसा माना जा रहा है कि सारण में कई और बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं.

वही दूसरी ओर जदयू ने सारण जिले के अपने कोटे के चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. पार्टी ने एकमा से सीता देवी, मांझी से माधवी सिंह, परसा से चंद्रिका राय और मढौरा से अल्ताफ़ आलम राजू को टिकट दिया है.

अब देखने वाली बात होगी कि दोनों ही गठबंधन कबतक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें