WJAI की राष्ट्रीय कमेटी की पहली बैठक संपन्न

WJAI की राष्ट्रीय कमेटी की पहली बैठक संपन्न

Patna: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के बैनर तले वेब पत्रकारों की एक आम सभा पटना में संपन्न हुई. इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार, औपचारिक मुलाकात, विभिन्न स्तर पर संगठन विस्तार और अन्य मुद्दों को लेकर डब्ल्यूजेआई राष्ट्रीय कार्यसमिति की प्रथम बैठक सह वेब पत्रकार सम्मेलन का आयोजन अध्यक्ष आनंद कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

दो सत्रों में आयोजित सम्मेलन के दौरान वेब पत्रकारों से परिचय, निबंधन के कागजातों की तैयारी, विभिन्न स्तर पर संगठन विस्तार, विभिन्न कमिटियों का मनोनयन, आगामी कार्य योजनाओं आदि के अलावा द्वितीय सत्र में वेब जर्नलिज्म के तकनीकी व स्वरोजगार से संबंधित मुख्य जानकारी विशेषज्ञ व एसोसिएशन के तकनीकी समिति के अध्यक्ष लव सिंह की ओर से दी गई.

वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकारों को पहचान दिलाने औऱ उनकी विश्वसनियता को बढ़ाने के लिए वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया है. वेब पोर्टल एक नया कांसेप्ट है. नई सोच और नया कांसेप्ट के साथ वेब पोर्टल बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ है. बावजूद इसके बिहार सहित कई प्रदेशो में इसको मान्यता नहीं दी जा रही है. साथ ही इससे जुड़े पत्रकारों को भी पहचान के संकट से जूझना पड़ता है. यह बात पटना में आयोजित राष्ट्रीय कमेटी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कही.

पटना इकाई का हुआ गठन
WJAI के पटना इकाई का गठन हुआ. अध्यक्ष बालकृष्ण और सचिव अक्षय आनंद को बनाया गया. अनूप नारायण सिंह और चंदन राज को बिहार प्रदेश इकाई के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई.

सदस्यता अभियान शुरू
संगठन के अध्यक्ष आनंद कौशल व महासचिव अमित रंजन ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्य रूप से वेब पोर्टल के लिए आवाज़ उठाने वाले इस संगठन की सदस्यता अभियान की शुरआत भी आज से शुरू कर दी गई.

अगस्त में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
उन्होंने बताया कि अगस्त के माह में डब्ल्यूजेएआई की ओर से वेब पोर्टल पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर का एक सम्मेलन पटना में आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पोर्टलों के स्वामी, संपादक वेब पत्रकार शामिल हुए.

वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आनंद ने कहा कि इस संगठन के बन जाने के बाद पत्रकारों को मिलनेवाली सारी सुविधा और पहचान मिलेगी. हर समस्या का समाधन निकाला जाएगा.

बैठक का संचालन महासचिव अमित रंजन और अध्यक्षता अध्यक्ष आनन्द कौशल ने की. बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क, संयुक्त सचिव डॉ लीना, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिक्कू, निखिल के.डी. वर्मा, रजनीकांत पाठक, संरक्षक ई. संजय राय, मनोकामना सिंह, चंदन कुमार, चंदन कुमार चंचल, चंदन राज, संजय पांडेय, कमल कुमार सिंह सेंगर, नलिनी भारद्धाज, रामबालक राय, प्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें