पूमरे ने 24 सवारी गाड़ी को फिर से शुरू करने का किया निर्णय

पूमरे ने 24 सवारी गाड़ी को फिर से शुरू करने का किया निर्णय

पटना: पूर्व मध्य रेल (पूमरे) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती सख्या के कारण रद कर दी गईं 24 सवारी गाड़ी को फिर से शुरू करने का निर्णय किया है।

पूमरे की ओर से बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से यूपी-बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेनें डेमू और मेमू स्पेशल पैसेंजर बनकर पांच जून से पटरी पर दौड़ने लगेंगी। इससे बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

फिलहाल 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से यूपी के बलिया, गाजीपुर चंदौली के य़ात्रियों को बिहार के विभिन्न जिलों में जाने में सुविधा होगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें