सूबे में 347 किमी सड़क बनाने के लिए केंद्र से 693 करोड़ मंज़ूर

सूबे में 347 किमी सड़क बनाने के लिए केंद्र से 693 करोड़ मंज़ूर

Patna: बिहार के 13 जिलों में 347 किलोमीटर की लंबाई की सड़क बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 693. 70 करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी दे दी है. बुधवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों के 24 सड़क योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार से 693.70 करोड़ की मंजूरी मिली है.

इसके तहत पटना में चार सड़क योजनवो के तहत123. 40 करोड़, बेगूसराय में तीन सड़क योजनाओं के लिए 76.63 करोड़, गया जिले में तीन योजनाओं के लिए 73.56 करोड़, समस्तीपुर जिले में 3 योजनाओं के लिए 82. 33 करोड़, रोहतास ज़िले के लिए 122 करोड़ साथ अन्य जिलों में सड़क बनाने के लिए राशि की स्वीकृति दी गयी है.

श्री यादव ने बताया कि 2005 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कई योजनाओं की राशि का आवंटन किया गया है. जिन जिलों को योजनाओं की स्वीकृति मिली है उनमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, गोपालगंज, गया, रोहतास, नवादा, भभुआ, मुंगेर, बांका, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें