पत्रकार डॉ सुनील प्रसाद को पितृ शोक

पत्रकार डॉ सुनील प्रसाद को पितृ शोक

Chhapra: पत्रकार डॉ. सुनील प्रसाद के पिता एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक छठु ठाकुर का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया. 75 वर्षीय श्री ठाकुर को 12 फरवरी को ब्रेन हेमरेज हुआ था एवं पटना में इलाज चल रहा था.

उनके निधन की खबर सुन शुक्रवार को सारण जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण श्रीवास्तव, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण जिला इकाई के पूर्व महासचिव व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धर्मेन्द्र रस्तोगी, कार्यालय सचिव सुरभित दत्त, राणा कुमार उनके पैतृक घर कोंध गांव पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया. इसके अलावे पत्रकार अरुण तिवारी, अरविंद तिवारी, रमेश मिश्र, प्रदीप कुमार, नागेंद्र कुमार ओझा आदि ने शोक व्यक्त किया. वही उनके नाम पर प्रचलित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में छात्रों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मथुरा धाम घाट पर किया गया.

न्यूज़पेपर एजेंट मोहन गुप्ता का निधन

मैगजीन तथा समाचार पत्रों के व्यवसायी न्यूज़पेपर एजेंट मोहन प्रसाद गुप्ता का निधन शुक्रवार को शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आवास पर हो गया. वह 70 वर्ष के थे. वे शहर के सरकारी बस डिपो में लंबे समय से अपना दुकान चलाते थे. अपने पीछे 4 पुत्र व दो पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 1974 से लेकर अबतक वह जीवन पर्यंत समाचार पत्र तथा पत्र-पत्रिकाओं के एजेंट के रूप में व्यवसाय करते रहे. इस रूप में उनकी शहर में विशिष्ट पहचान थी. उनके निधन पर जिले के प्रबुद्धजनों, पत्रकारों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें