Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

26/11 आतंकी हमले में शहिद हुए जवानों को युवा क्रांति रोटी बैंक ने दी श्रद्धांजलि

Chhapra: साल 2008 में 26 नवंबर की तारीख देश के इतिहास मैं आज भी काले अक्षरों में दर्ज है. इसी दिन देश का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसने सभी की रूह कपां दी थी. उक्त बातें युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक इंजीनियर विजय राज ने कही.

युवा क्रांति रोटी बैंक ने शहीदों की बारहवीं बरसी पर भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन शहीदों को नमन किया. युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक इंजीनियर विजय राज ने कहा की जब भी यह दिनांक सामने आता है तो आंखें नम हो जाती हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना अपना बलिदान देने वाले शहीदों को हमारी युवा क्रांति रोटी बैंक परिवार नमन करती हैं.
इस कार्यक्रम को छपरा जंक्शन परिसर में किया गया जिसमें रेलवे प्रशासन, रेलवे चाइल्डलाइन, युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षा आकृति रचना, सदस्य सुधाकर प्रसाद, राशिद रिज़वी, बवाली, प्रतीक, लड्डू, संतोष, पिंकु, निशांत, सुधाकर भारद्वाज, मुन्ना, रवि, सन्नी खान, मनीष पाठक इत्यादि शामिल थे.

Exit mobile version