Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नॉर्वे में इतिहास रच स्वदेश लौटीं पहलवान अंशु मलिक

नई दिल्ली: पहलवान अंशु मलिक नॉर्वे में आयोजित कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर शनिवार को स्वदेश लौट आईं।

दिल्ली हवाई अड्डे पर बातचीत में अंशु ने कहा, “मैं भारत के लिए रजत पदक जीतकर बेहद उत्साहित हूं। मैं स्वर्ण नहीं जीत सकी, इसका मलाल हमेशा रहेगा। एक खिलाड़ी के जीवन में संघर्ष हमेशा रहता है। मैं अपने मुकाबले से पहले चोटिल हो गई थी। मैं अगली बार और बेहतर करने की कोशिश करूंगी। अभी के लिए, मैं थोड़ा आराम करूंगी और फिर उसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारी शुरू करूंगी।”

बता दें कि अंशु ने गुरुवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया था।

अंशु गुरुवार को नॉर्वे के ओस्लो में 57 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता अमेरिकी पहलवान हेलेन मारौलिस से फाइनल में 4-1 से हार गईं थीं।

Exit mobile version