Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नियमित व्यायाम से होगा मधुमेह दूर: संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल

Chhapra: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सारण, रोट्रेक्ट क्लब सारण तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया- नियमित व्यायाम से मधुमेह पर काबू पाया जा सकता हैं, मधुमेह को दुर भगाने के लिए नियमित संयमित आहार लेना आवश्यक हैं तथा अपनी इम्यूनिटी को कमजोर ना होंने दें.

मधुमेह जागरूकता रैली में रोटरी ने ये ठाना हैं, मधुमेह को भगाना हैं, जो नित्य करें व्यायाम, मधुमेह न लेगा उसका नाम, स्वास्थ्य हैं जीवन का सार, इसके बिना हैं सब बेकार आदि नारे लगाएं गए. मधुमेह जागरूकता रैली एकता भवन से प्रारम्भ होकर थाना चौक, नगर निगम चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई.

मधुमेह जागरूकता रैली में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, रोटरी क्लब सारण के सचिव अजय कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी क्लब सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, अजय कुमार, महेश कुमार गुप्ता, बाबू लाल बबली, रतनलाल, बासुकी गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, निकुन्ज कुमार, सुधान्शु कुमार कश्यप, अवध बिहारी रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, रवि शंकर, परवेज अख्तर, तौसिफ अन्सारी आदि सम्मिलित हुए.

Exit mobile version