Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कर्क राशि में शुक्र और मंगल की युति से इन राशि के प्रेम संबंध होंगे प्रबल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह का गोचर करना मानव जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता ह। लेकिन गोचर के साथ कोई शुभ ग्रह का युति एक राशि में बन जाये तो इसका असर बहुत अनुकूल होता है। 

शुक्र का गोचर कर्क राशि में हुआ इस राशि में पहले से मंगल अपने नीच की राशि कर्क में विराजमान है। कुंडली में शुक्र जहा बैठता है उसके अनुसार प्राणी की शाररिक संरचना एवं बौद्धिक स्तर पर प्रभाव डालता है।  शुक्र सभी ग्रहों में सबसे अधिक सुन्दर एवं सौन्दर्यवान है इन्ही के कारण इन्हे सुन्दरता का प्रतिक माना जाता है । शुक्र के साथ मंगल की यूति बहुत ही बेहतर होता है। 

मंगल और शुक्र दोनों बराबर की ग्रह है । मंगल क्रूर ग्रह है मंगल भूमि भवन का मालिक होते है । सेना तथा पुलिस अधिकार बनाने में इनका मुख्य भूमिका होता है । मंगल और शुक्र की युति से बालक प्रेम संबंध में सुधार होता है लेकिन शरीर में कामुकता बढ़ जाती है। शरीर में उतेजना खूब बनती है जिनकी कुंडली में मंगल और शुक्र की यूति बना हुआ है उनको इस गोचर से बहुत ही लाभ मिलने वाला है। 

इस युति से शुक्र और मंगल एक साथ हो उच्च का हो बलवान हो जातक के काम वासना की भावना बहुत ही प्रबल हो जाती है. इस पर नियंत्रण नहीं कर पाता है अगर मंगल ज्यादा तेज हो या ज्यादा प्रभावी हो शुक्र कमजोर रहे जातक का विचार बदल जाता है। उनका ख्याल हार पल यौन इच्छा का पूरा करने को होता है, शुक्र और मंगल की युति कर्क राशि में आने से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: बुध के राशि परिवर्तन के बाद वृषभ राशि में बन रहा है बुधादित्य राजयोग

मेष:
रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे धार्मिक विचार बनेगा. छात्रो के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. धन का लाभ होगा
वृष:
छात्रो के लिए यह समय ठीक नहीं रहेगा. प्रेम संबंध में बाधा उत्पन होगा प्रेमिका आपसे नाराज होगी.वाणी पर नियंत्रण रखे. स्वास्थ्य पर ध्यान दे .

मिथुन:
यह अवधि आपके दैनिक कार्यकाल में परेशानी देगा. सभी कार्य में बाधा उत्पन होगा. प्रेमी के साथ अनबन बनेगा.यात्रा बनेगा.

कर्क:
इस राशि के घर में युति बना हुआ है जिसे कई तरह से आपको लाभ मिलेगा. रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. छात्रो के लिए बेहतर रहेगा.

सिह:
इस अवधि में आपके अन्दर आताम्विश्वास बढ़ जायेगा कोई नये निर्णय लेने के पहले सोच विचार ले ,आय में कमी रहेगा .

कन्या:
धार्मिक कार्य में मन लगेगा .अचानक धन की प्राप्ति होगी .परिवार में खुशिया बनेगा . प्रेम जीवन बेहतर होगा

तुला:
परिवार में खुशिया बना रहेगा भाई बहन के साथसंबंध ठीक रहेगा. व्योपारी लोग संभल कर रहे. पत्नी से अनबन रहेगा. 

वृश्चिक:
खोया हुआ प्यार मिलेगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. प्रेमिका के साथ घुमने जा सकते है. छात्रो के लिए यह अवधि उतम रहने वाला है.

धनु:
परिवार में तनाव रहेगा .ससुराल से बुलावा आएगा किसी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा.

मकर:
व्योपार ठीक चलेगा,न ये व्योपार का योजना बनाये है वह सफल होंगे. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके लिए यह अवधि बेहतर रहने वाला है.

कुम्भ:
शत्रु हावी होंगे, निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे है उनको थोड़ी समस्या होगी जिसे आय के स्त्रोत काम हो जायेगे.

मीन:
अपनी वाणी को बेहतर बनाये, प्रेम संबंध में मजबूती आएगी वाहन का खरीदारी हो सकता है.

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version