Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

PM मोदी को पीछे छोड़ डोनाल्ड ट्रंप बने ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीछे छोड़ टाइम पर्सन ऑफ द ईयर इस बार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने हैं.

PM मोदी इस बार टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के बड़े दावेदार थे. मोदी जनता के पसंदीदा भी रहे. उन्होंने टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के वार्षिक सम्मान के लिए ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ नामांकित किया गया था.

टाइम पर्सन ऑफ इ ईयर के दावेदारों में इस बार मोदी के अलावा ट्रंप, पुतिन, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन, यूके इंडिपेंडेंट पार्टी के नेता निगेल फैरेज, अमेरिकी जिमनास्ट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सिमोन बिल्स, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और गायिका बेयोंस आदि शामिल थे.

पिछले साल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था.

Exit mobile version