इतिहास के पन्नों में 25 अप्रैल, दूरदर्शन ने शुरू किया था रंगीन प्रसारण

इतिहास के पन्नों में 25 अप्रैल, दूरदर्शन ने शुरू किया था रंगीन प्रसारण

20वीं सदी के ‘तानसेन’– 25 अप्रैल 1968 को उस्ताद बड़े गुलाम अली खां का हैदराबाद के बशीरबाग पैलेस में निधन हो गया. महान शास्त्रीय गायकों में शुमार बड़े गुलाम अली खां, 20वीं सदी के ‘तानसेन’ के रूप में विख्यात हुए. 1962 में ही उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड और पद्म भूषण सम्मान मिला. अपनी अलहदा आवाज के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के बीच सराहे गए गुलाम अली खां साहब 1938 के कलकत्ता के अपने पहले कंसर्ट के बाद से ही मशहूर हो गए. ठुमरी और खयाल गायिकी, संगीत प्रेमियों की जुबान पर थी. इनमें ‘आए न बालम’ ‘याद पिया की आए’ ‘तिरछी नजरिया के बाण’ आज भी पसंद किये जाते हैं. 2 अप्रैल 1902 को लाहौर में पैदा हुए बड़े गुलाम अली साहब देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए थे लेकिन जल्द ही वे भारत वापस आए और ताउम्र यहीं रहे.

छोटे पर्दे पर रंगों का मेलाः 25 अप्रैल 1982 को भारतीय घरों में खास देखभाल के साथ रखे जाने वाला टेलीविजन और भी आकर्षक हो गया. इसी दिन दूरदर्शन श्वेत श्याम से रंगीन हो गया. इसके साथ छोटे पर्दे की तस्वीरें और भी जीवंत हो उठीं. इसकी शुरुआत चेन्नै (मद्रास) से हुई. इसका क्रेज ऐसा सिर चढ़ा कि यह भारतीय परिवारों का स्टेटस सिंबल बन गया. नवंबर 1982 को भारत ने एशियाई खेलों की मेजबानी की और इन खेलों का रंगीन प्रसारण किया गया. यह एक नये युग की शुरुआत थी, जिसे दूरदर्शन युग कहा जाता है. रंगीन प्रसारण शुरू होने के छह माह के भीतर इसे लेकर लोगों का क्रेज ऐसा था कि सरकार को पचास हजार टीवी सेट विदेशों से आयात करना पड़ा. हमलोग, बुनियाद, नुक्कड़ और रामायण जैसे शुरुआती सीरियलों की बेशुमार कामयाबी ने दूरदर्शन को नया मुकाम दिया.

अन्य अहम घटनाएंः
1809– ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पंजाब के सिख शासक रणजीत सिंह के बीच अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर.

1867– जापान की राजधानी टोक्यो में विदेशी व्यापार को अनुमति.

1905– दक्षिण अफ्रीका में अश्वेतों को मताधिकार मिला.

1954– बेल लैब्स ने न्यूयॉर्क में पहली बार सोलर बैटरी बनाने की घोषणा की.

1953– कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक ने डीएनए की संरचना की व्याख्या कर जीव विज्ञान की बुनियादी पहेली का जवाब तलाश लिया कि जीव अपना वंश किस प्रकार से बढ़ाते हैं. इस खोज के लिए दोनों वैज्ञानिकों को 1962 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

1975– सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

2015– नेपाल में भीषण भूकंप से भारी तबाही. राजधानी काठमांडू के नजदीक आए इस भूकंप से जानमाल का बड़ा नुकसान.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें