इतिहास के पन्नों मेंः 28 अप्रैल

इतिहास के पन्नों मेंः 28 अप्रैल

क्रूर तानाशाह का खौफनाक अंतः ऐसा तानाशाह, जनता जिसे अपना मसीहा मानती थी। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब जनता ने उसकी लाश को चौराहे पर टांगकर जूते बरसाए और हिकारत से थूका। तारीख थी 28 अप्रैल 1945 और तानाशाह का नाम था- बेनिटो मुसोलिनी। क्रूरता के मामले में अपने समकालीन हिटलर से भी कई बार क्रूर। यहां तक कि वह हिटलर को एक उदार नेता मानता था। दोनों के अंत में सिर्फ दो दिनों का अंतर। मुसोलिनी अपनी प्रेमिका के साथ भीड़ का शिकार हुआ तो 48 घंटे बाद 30 अप्रैल को हिटलर ने अपनी प्रेमिका के साथ एक बंकर में आत्महत्या कर ली। 
नेशनल फासिस्ट पार्टी के नेता मुसोलिनी ने 1922 से 1943 तक लगातार 21 वर्षों तक इटली पर शासन किया। इटली के इतिहास का सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री। दूसरे विश्वयुद्ध में मुसोलिनी को जर्मन तानाशाह का साथ देना महंगा पड़ गया। इस फैसले के खिलाफ इटली में काफी असंतोष पैदा हुआ और इटली के राजा ने उसकी सरकार बर्खास्त कर दी। 1945 में जब यह साफ हो गया कि जर्मनी दूसरा विश्वयुद्ध हारने वाला है तब मुसोलिनी स्विट्जरलैंड भागने की कोशिश में अपनी प्रेमिका और दूसरे विश्वस्त सहयोगियों के साथ पकड़ा गया। इसके दूसरे दिन 28 अप्रैल को मुसोलिनी, उसकी प्रेमिका क्लेरेटा पेतासी और पंद्रह सहयोगियों को गोली मार दी गयी। उन सबकी लाशों को वैन में भरकर मिलान शहर लाया गया और एक मैदान में सार्वजनिक तौर पर उनपर जूते बरसाए गए। लोगों ने लाशों पर थूका। लाशों को उल्टा लटकाकर उनपर पत्थर बरसाए। लाशों की तौहीन के बाद उन्हें गुमनाम स्थान पर दफनाया गया। क्रूर तानाशाह का खौफनाक अंत।
अन्य अहम घटनाएंः
1740- मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन।
1910- इंग्लैंड में पायलट क्लोड ग्राहम वाइट ने पहली बार रात में विमान को उड़ाया।
1935- रूस की राजधानी मॉस्को में भूमिगत मेट्रो रेल की शुरुआत।
1937- इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का जन्म। सद्दाम हुसैन का जीवन अप्रत्याशित उत्थान और पतन की दास्तां है।
1964- जापान आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में शामिल हुआ।
1986- सोवियत संघ ने हादसे के दो दिनों बाद स्वीकारा किया यूक्रेन के चेरनोबिल में परमाणु रिसाव हुआ।
1995- दक्षिण कोरिया की मेट्रो में गैस विस्फोट होने से 103 लोगों की मौत। 
2007- श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया चौथी बार क्रिकेट का विश्व चैम्पियन बना। 
2008- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पीएसएलवी-सी9 के प्रक्षेपण के साथ नया इतिहास रचा।
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें