Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इतिहास के पन्नों मेंः 13 मई

संसद का पहला सत्रः भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 13 मई का खास स्थान है. 1952 में इसी तारीख को स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र आयोजित किया गया. इससे पहले 03 अप्रैल 1952 को पहली बार उच्च सदन यानी राज्यसभा का गठन किया गया और इसका पहला सत्र 13 मई को आयोजित किया गया. इसी तरह 17 अप्रैल 1952 को पहली लोकसभा का गठन किया गया, जिसका पहला सत्र 13 मई 1952 को आयोजित हुआ.

15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र होने के बाद से देश पर संविधान सभा और अंतरिम सरकार का शासन था. 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक पहला आम चुनाव हुआ. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के अतिरिक्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अगुवाई में भारतीय जनसंघ, डॉ. भीमराव अंबेडकर की रिपब्लिकन पार्टी, लोहिया व जेपी की समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस चुनाव में हिस्सा लिया था.

अन्य अहम घटनाएंः

1830ः इक्वाडोर गणराज्य की स्थापना, जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने.

1905ः भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म.

1960ः मैक्स इसेलीन की अगुवाई में स्विट्जरलैंड का एक खोजी दल हिमालय में धौलागिरी पर्वत शिखर पर पहुंचा.

1962ः सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.

1981ः पोप जॉन पॉल द्वितीय को तुर्की के एक नागरिक ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्कावयर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

1998ः विश्व भर की आलोचना और तमाम तरह के दबावों को दरकिनार करते हुए भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए.

2001ः भारतीय साहित्य की जानी-मानी शख्सियत आर.के. नारायण का निधन.

 

Exit mobile version