विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दिवंगत विधायक ने पूछा सवाल, हैरत में पड़ गये अध्यक्ष

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दिवंगत विधायक ने पूछा सवाल, हैरत में पड़ गये अध्यक्ष

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन आज पहली बार अजीब तरह की स्थिति विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमारी चौधरी के समक्ष आयी। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नोत्तर काल में ऐसे विधायक की ओर से एक सवाल पूछा गया जो अब इस दुनिया में है ही नहीं । यह सवाल वीआईपी पार्टी के विधायक रहे दिवंगत मुसाफिर पासवान ने किया था जो अब दिवंगत हो चुके है । बिहार विधानसभा सत्र के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।

विधानसभा में इस सवाल के आने के बाद राजद के विधायक ललित यादव ने आपत्ति जताई । ललित यादव ने कहा कि मुसाफिर पासवान को सदन श्रद्धांजलि दे चुका है। एक दिवंगत सदस्य का सवाल सदन में कैसे आ सकता है। विधानसभा सचिवालय को इस पर ध्यान देना चाहिए। हैरत की बात यह है कि जब मुसाफिर थे तो वह सवाल पूछ सकते हैं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने तत्काल सदन को भरोसा दिया कि इस मामले की जांच करवाएंगे।

दरअसल मुसाफिर पासवान बीमार होने के बाद अपना इलाज करा रहे थे और अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। उसी दौरान उन्होंने एक सवाल विधानसभा सचिवालय को भेजा था। जिसे इस वर्ष के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में लाया गया । विधानसभा सचिवालय ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि सदस्य का निधन हो चुका है। मुसाफिर पासवान में पशु और मत्स्य संसाधन विभाग से सवाल पूछा था। मुजफ्फरपुर के वो चाहा विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आने वाले मुसाफिर पासवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मछली पालन के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से जुड़ा सवाल पूछा था लेकिन सवाल का जवाब लेने से पहले वह इस दुनिया से चले गए।

शीतकालीन सत्र के दौरान सदस्यों की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब ऑनलाइन आने को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा बार-बार सदन को जानकारी देते रहे। विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से यह जानकारी दिए जाने के बाद बेनीपुर विधानसभा सीट से जदयू विधायकविनय कुमार चौधरी उर्फ अजय जी ने कहा कि ऑनलाइन तरीके से जवाब तो आ रहे हैं, लेकिन सारे जवाब गोलमोल है। सवालों का सही सही जवाब नहीं मिलने से सदस्यों को सहूलियत नहीं हो रही है। विधायक के विनय कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि विधायक सवाल कुछ और पूछते हैं और जवाब कुछ और आता है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें