Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हेतिन काव म्यामांर के नए राष्ट्रपति चुने गए

नेपीताव: म्यामांर की संसद ने हेतिन काव को आज करीब आधी सदी बाद देश का पहला असैनिक राष्ट्रपति चुन लिया. पूर्व में सैन्य शासन के अधीन रहे देश के राजनीतिक इतिहास में यह एक नया मोड़ है. हेतिन काव, आंग सान सू च्यी के करीबी और लंबे समय से सहयोगी रहे है.

म्यामांर की संसद के दोनों विधायी सदनों में 652 में से 360 मत 69 वर्षीय हेतिन काव को मिले. इसके साथ ही संवैधानिक प्रावधानों के चलते राष्ट्रपति बनने से रोक दी गयीं सू च्यी के लिए परदे के पीछे से इस पद की जिम्मेदारी संभालने का रास्ता साफ हो गया है.

Exit mobile version