Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दादी-नानी की कहानियां अब मोबाइल एप पर

बच्चे 1980-90 के दशक में माता-पिता तथा दादी-दादी या नाना-नानी से राम की वीरता, तेनाली राम की समझदारी तथा पंचतंत्र की कहानियां सुना करते थे. बड़ों के जीवन की आपाधापी में और सिकुड़ते परिवारों के बीच आज के बच्चे उस सानिध्य सुख से वंचित होने लगे हैं. डिजिटल युग में इसका समाधान करने के लिए कहानी सुनाने वाला खिलौना नियो पेश किया गया है, जो एप आधारित है. एप का नाम ‘दादी की मटकी’ है जो आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

Exit mobile version