Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर मेला में नही देखने को मिलेगा चिड़िया बाजार, जानिए क्यों

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में आपको इस बार चिड़िया बाजार देखने को नहीं मिलेगा. पटना हाई कोर्ट के हाल में ही आये आदेश के कारण ऐसा फैसला लिया गया है. पटना हाई कोर्ट वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दिया है. हाई कोर्ट का मानना है कि पक्षियों को लुप्त प्राय सूचि में शामिल किया गया है.

वही हाथी दौड़ पर भी रोक लग गई है. सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शाही स्नान और केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम में ही हाथी देखने को मिलेगा. इसके अलावा किसी भी हाल में हाथियों की सार्वजनिक प्रदर्शनी नहीं लगाई लगाई गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि हाथी की कोई प्रतियोगिता नहीं होगी. वहीँ चिड़िया बाज़ार भी बंद कर दिया गया है.

बताते चलें कि जिन पक्षियों पर बेचने और प्रदर्शनी पर रोक नही है वो पक्षी आपको सोनपुर मेला में देखने को मिलेगा.

Exit mobile version