Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने गरीब व असहाय लोगों की मदद की

Chhapra: इन दिनों भिक्षुओं, फुटपाथ पर जीवन व्यतीत करने वाले, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले, गरीब मजदूर ठेला, रिक्शा, खोमचा खींचने वाले गरीब-असहायों की इस तीसरे चरण यानी डेढ़ माह से हुए लॉकडाउन में इनकी मदद के लिए समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह आगे आये है. जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

शहर में घूम कर लोगों की मदद कर रहे समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मैं निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहा हूं. सभी वार्डों के गरीब- असहायों व भिखारियों की चिन्हित कर उनकी मदद कर रहा हूँ. प्रतिदिन सभी वार्डों के अलग- अलग संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता के साथ जुड़कर घर-घर व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक जगह सभी लोगों बुलाकर पारी-पारी से वितरण कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि सड़क व फुटपाथ पर जीवन व्यतीत करने वाले भिक्षुओं की भी मदद कर रहा हूँ. सूखा खाद्य सामग्री के साथ आर्थिक मदद भी कर रहा हूँ.

बुधवार को समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने सड़क पर घूम रहे भिखारियों को उनकी हालात को देख उन्होंने वही रुक कर भिखारियों को खाद्य सामग्री का थैला दिया जाता है. आर्थिक रूप से पांच सौ रुपये दिया और उनसे हाल-चाल भी पूछा. इस दौरान भिक्षुओं ने समाजसेवी को आशिर्वाद दिया.

इस दौरान समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए प्रतिदिन हर वार्ड के गरीबों को चिन्हित कर उनतक खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा, जो अपना भरण-पोषण कर सके.

Exit mobile version