Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण्य महोत्सव के तहत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: सारण्य महोत्सव और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से सम्मान समारोह सह शैक्षणिक गोष्ठी का आयोजन स्थानीय वात्सल्य स्कूल में किया. इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक सह भाजपा के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा का अभिनन्दन और सम्मान किया गया.

इसे भी पढ़ें:छपरा: दिनभर छाए रहे बादल, हल्की बूंदाबांदी बढ़ी ठंड

समारोह को संबोधित करते हुए रामदयाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा और राजनीति दोनों दो अलग क्षेत्र है पर शिक्षा के क्षेत्र से लोग राजनीति में आये तो राजनीति भी नए आयाम को प्राप्त करेगी. उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जहाँ रहेंगे उनके लिए अपने स्तर से प्रयास जारी रखेंगे. इस दौरान सारण के साहित्य, राजनीति, शिक्षा, पत्रकारिता समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में युवा कवि शंकर शरण शिशिर, मोहित सिंह, प्रियंका सिंह, हैप्पी श्रीवास्तव ने कविता और गायन की प्रस्तुति दी. स्वागत भाषण श्याम बिहारी अग्रवाल, संचालन संजय भारद्वाज ने किया.

इसे भी पढ़ें: मानव शृंखला में भाग लेने के लिए CM नीतीश कुमार ने की अपील

इस अवसर पर संयोजक चन्द्रप्रकाश राज, सीपीएस के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक देवकुमार सिंह, वात्सल्य की निदेशिका व प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह, हैजल वुड स्कूल के निदेशक बी० सिद्धार्थ, सक्सेस सारण IAS एकेडमी के निदेशक मनंजय कुंवर, भाजपा नेता मनोरंजन सिंह, कुंवर जयसवाल, आदित्य अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार, सुरभित दत्त, पंकज श्रीवास्तव, प्रभाष रंजन, कबीर अहमद, संजीव कुमार चौधरी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version