Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पर्यावरण दिवस पर संत जोसेफ अकादमी में शिक्षकों ने लगाया पेड़

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के नवाजी टोला स्थित संत जोसेफ अकादमी में शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाया. पेड़ लगाकर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न स्थानों पर शिक्षकों ने पौधे लगाय. धरती पर बढ़ रहे भूमंडलीय ऊष्मीकरण के दुष्परिणामों को रोकने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे. जिससे प्रकृति और मनुष्य के बीच सामंजस्य बनेगा.

इस दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि जितना ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. प्रदूषण पर उतना ही नियंत्रण किया जा सकेगा. उन्हीने सभी को पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगा. अगर हमारे आसपास हरियाली होगी तभी पर्यावरण संरक्षित हो सकेगा.

Exit mobile version