Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सत्र के पहले दिन रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने कई कार्यक्रमों का किया आयोजन

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी राजेश सिंह विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण और जेडआरआर निकुंज कुमार ने कन्ट्रोल रूम के बाहर यातायात नियम बोर्ड का अनावरण संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात कन्ट्रोल रूम के प्रांगण में पौधरोपण किया.

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा हम सभी को यातायात नियम का पालन करना चाहिए इसमें अपना हीं फायदा हैं हेलमेट का सदैव उपयोग करें, हेलमेट हर मौसम में हमारे सर को बचाता हैं तथा दुर्घटना होंने पर भी हमें जीवन दान देता हैं. यातायात नियम का पालन करना हमारा कर्त्तव्य भी हैं और फायदेमंद भी हैं, यदि हम यातायात नियम का पालन करतें हैं तो हमारा सबकुछ बचता हैं.

चिकित्सक को धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता हैं, आज उनके सम्मान का दिन है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सको का कार्य सराहनीय हैं. चिकित्सक दिवस के अवसर पर छपरा शहर के गणमान्य चिकित्सक डॉ सी0 एन0 गुप्ता, डॉ शालीग्रांम विश्वकर्मा, डॉ एस एस रजा, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ सैयद सोहैल अखतर, डॉ शम्भू कुमार को उनके क्लीनिक पर जा कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव सचिव, मो इरशाद अध्य्क्ष, आलोक कुमार सिंह, नवनीत कुमार, महताब आलम, अवध बिहारी, सत्यम कुमार, निशांत कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, रणविजय राणा आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया.
इस दौरान सभी ने सामाजिक दूरी का भरपुर पालन किया.

Exit mobile version