Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोटरी सारण का सोलहवाँ पदस्थापना समारोह सह रोट्रेक्ट सारण सिटी का तीसरा पदस्थापना समारोह मना

Chhapra: रोटरी सारण का सोलहवाँ  पदस्थापना समारोह सह रोट्रेक्ट सारण सिटी का तीसरा पदस्थापना समारोह होटल राजदरबार में वर्चुअल आयोजन कर मनाया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रोटरी के मंडलाध्यक्ष राजन गंगोत्रा तथा विशिष्ट अतिथि PDG राकेश प्रसाद ने किया.सचिव का प्रतिवेदन अजय गुप्ता ने प्रस्तुत किया.

रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द गुप्ता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी को अध्यक्ष का पदभार सौंपा. रोटरी सारण के निवर्तमान सचिव अजय गुप्ता ने नव निर्वाचित सचिव सोहन गुप्ता को सचिव का पदभार सौंपा. वहीं रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मो0 इरशाद को अध्यक्ष का पदभार सौंपा तथा सचिव के पद पर सैनिक कुमार ने नव निर्वाचित सचिव अभिषेक श्रीवास्तव को पदभार ग्रहण करवाया. रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष पद पर अजीत कुमार ने तथा सचिव पद पर साइमा हसन ने पदभार ग्रहण किया.

नव निर्वाचित रोटरी सारण के सचिव सोहन गुप्ता ने इस वर्ष 2020-21 के कैलेंडर पर प्रकाश डाला तथा रोटरी सारण के नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी  ने रोटरी सारण के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा अपनें पद की गरिमा को बनाए रखूंगा।इस अवसर पर दिलीप पोद्दार को रोटरी सारण की मानक सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर रोटरी सारण की पत्रिका समर्पण का विमोचन संपादक विकास कुमार ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष राजन गंगोत्रा एवं पूर्व गवर्नर राकेश प्रसाद  के कर कमलों द्वारा करवाया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष राजन गंगोत्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए रोटरी सारण द्वारा किए गए समाज सेवा की सराहना की, उन्होंने बताया रोटरी पूरे विश्व में कार्यरत हैं, रोटरी की पहल पर हीं आज विश्व से पोलियो का नामो-निशान मिट गया हैं अब रोटरी ने साक्षरता की ओर कदम बढ़ाया हैं,रोटेरियन इस साक्षरता मिशन को भी कामयाब बनाने में लगें हुए हैं,रोटरी नमामि गंगा पर भी कार्य कर रहीं हैं, रोटरी निचले स्तर के जरुरत मंदों तक पहुँच कर उनका उत्थान करनें का कार्य भी करतीं हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा चंद्रकांत द्विवेदी ने की. आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने किया।संचालन कार्यक्रम के संयोजक राजेश गोल्ड ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महेश कुमार ने किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अनुप कुमार, शैलेश कुमार, विकास कुमार,अजय कुमार,राकेश कुमार, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रतनलाल, देव कुमार सिंह, सोहन गुप्ता, अजय प्रसाद, विनोद कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी के मो इरशाद, अभिषेक श्रीवास्तव, आलोक कुमार सिंह, निशांत कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित हुए.

Exit mobile version