Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Chhapra: मंगलवार को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने रक्तदान कर मरीज की जान बचाई. उन्होंने मैना चौक निवासी सोनू कुमार गुप्ता कि पत्नी प्रीती गुप्ता, जिसे रक्त की बहुत कमी हो गई थी. उनके लिए रक्त दान किया. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है,रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा. जीवनदाता बन सकता है रक्तदाता​, रक्तदान से बच सकती है,किसी की जिंदगी,रक्तदान कीजिए, जीवन बचाइये.

इस अवसर पर उपस्थित रोटरी सारण के सदस्य अशोक कुमार ने कहा अपना रक्त दान कर एक औरत की जान बचाया गया,यह सराहनीय कार्य रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया हैं. जो हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं. सच्ची समाज सेवा वह हैं. जहाँ इन्सान,इन्सान के काम आये, रोटरी सारण हमेशा से हीं इस तरह की समाज सेवा के लिए तत्पर रहता हैं. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल का कार्य अनुकरणीय हैं. हमें इनसे हमेशा प्रेरणा मिलती हैं.

Exit mobile version