Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोटरी क्लब, छपरा का 47वें पदस्थापना समारोह का हुआ आयोजन, पुनितेश्वर बने अध्यक्ष

Chhapra: जूम ऐप के माध्यम से रोटरी क्लब, छपरा के द्वारा 47वां पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया. पदस्थापना समारोह की चैयरमैन पूर्व अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने सभा संचालन किया. मुख्य अतिथि के रूप में 3250 के पूर्व अध्यक्ष सी. एम. सिंह मौजूद थे. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रो. बिनोद कुमार सिन्हा, सचिव अमरेन्द्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष रो. अभिषेक ने नए अध्यक्ष रो. पुनितेश्वर, सचिव अर्चना रस्तोगी एवम कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष रो. सुशील शर्मा को पदभार सौंपा.

साथ ही साथ 2020-21 के निदेशक मण्डल ने भी पदभार ग्रहण किया. प्रेसिडेंट इलेक्ट पूर्व अध्यक्ष ज़ीनत ज़रीना मशीह, उपाध्यक्ष रो.अमरेन्द्र सिंह, सयुंक्त सचिव रो. करुणा सिन्हा, सार्जेंट आर्म्स रो. डॉ पार्थ सारथी गौतम, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम पूर्व अध्यक्ष डॉ एच. के. वर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय पूर्व अध्यक्ष रो.डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सदस्यता कमिटी पूर्व अध्यक्ष रो. आशा शरण, सर्विस प्रोजेक्ट (नॉन-हेल्थ) पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. शहज़ाद आलम, सर्विस प्रोजेक्ट (हेल्थ)रो. डॉ एम .पी. सिंह, पब्लिक रिलेशन पूर्व अध्यक्ष रो. सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रोटरी फाउंडेशन पूर्व अध्यक्ष रो. अमरेश मिश्रा, क्लब ट्रेनर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.डॉ राकेश प्रसाद, सीएलसी पूर्व अध्यक्ष रो. वीणा शरण एवं टेक्निकल ऑफीसर पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ मृदुल शरण ने भी पदभार ग्रहण किया. पदस्थापना समारोह के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष डॉ रो. दीप्ती सहाय ने सभा का संचालन किया.

उन्होंने रोटरी के द्वारा किए जाने वाले सेवा भाव को सबके समक्ष रखा. मुख्य अतिथि के रूप में 3250 के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. डॉ सी. एम. सिंह मौजूद थे. उन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष जो Covid-19 का जो कहर है इसमें रोटरी परिवार सभी जरूरमंदो का खयाल रखते हुए अपने अपने सेवा भाव का परिचय दे रहा है. अध्यक्ष पुनितेश्वर ने पूरे वर्ष की सेवा क्षेत्र में किये जाने वाले योजनाओं से सदन को अवगत कराया. सचिव अर्चना रस्तोगी ने सचिव प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. विन्दु सिंह, सहायक मंडलाध्यक्ष रो.आशुतोष अस्थाना ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएं दी।धन्यवाद ज्ञापन रो. संदीप आनंद के द्वारा दिया गया.

Exit mobile version