Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पौधरोपण के साथ रोटरी क्लब ऑफ छपरा के नए सत्र की हुई शुरुआत

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रोटरी ने अपने कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है। पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ने सबसे पहले वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। जिसके तहत रोटरी भवन सहित कई जगहों पर फलदार पेड़ लगाए गए। इस मौके पर रोटेरियन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हर जगह हरियाली नजर आए। जगह जगह लोग भवन का निर्माण कर रहे हैं लेकिन आसपास ग्रीन एरिया का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिसके कारण शहर में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपने घरों के आसपास पेड़ लगाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम के साथ ही ब्लड बैंक में रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। उद्घाटन नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन अमरेंद्र सिंह ने किया जबकि इस मौके पर सचिव रोटेरियन हिमांशु किशोर, रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह , रोट्रेक्टर शंभू कुमार, रोटेरियन आजाद , रोट्रेक्ट सचिव रोट्रक्टर शशि कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version