Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोटरी छपरा की अनोखी पहल: हेलमेट पहनकर पैदल चले लोग, सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

Chhapra: सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर रोटरी छपरा ने अनोखी पहल की है. रविवार को रोटरी छपरा के सदस्यों ने जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली की खासियत यह थी कि सभी सदस्य हेलमेट लगा कर पैदल चल रहे थे. रैली की शुरुआत गांधी चौक से हुई और यह थाना चाउ पर पहुंच कर समाप्त हुई. जागरूकता रैली में सारण के एसपी हरकिशोर राय भी शामिल हुए.

रोटरी छपरा की अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने कहा कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी है. अधिकतर मामलों में ऐसा देखा गया है कि हेलमेट ना लगाने के कारण लोग जीवन गवां बैठते है. ऐसे में वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट रैली का आयोजन किया गया.

वही एसपी हरकिशोर राय ने इस जागरूकता रैली को अच्छी पहल बताते हुए लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और हेलमेट लगाने की अपील की.

Exit mobile version