Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में 5 हज़ार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए IRMA के पूर्व छात्रों ने की मदद

Chhapra: छपरा में 5000 जरूरत मंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भारत के शीर्ष प्रबन्धन संस्थान आई आर एम ए( इर्मा) के पूर्व छात्रों ने बढ़ चढ़कर मदद की है. इर्मा ने छपरा की सामाजिक संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक को 5000 लोगो के भोजन लायक खाद्य सामग्री दी गई है. इन खाद्य सामग्रियों में आटा चावल, दाल समेत अन्य जरूरत की चीजें शामिल हैं. अब युवा क्रांति द्वारा इन खाद्य सामग्रियों को जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा.

मदद करने में छपरा के आई ए एस भी शामिल

कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न यह आर्थिक समस्या समाज के हर तबके को ग्रसित कर रही है और खासकर उन्हें जो दिहाड़ी मजदूर हैं या रोज कमाकर खाने वाले हैं. लॉकडाउन के कारण रोज की जरूरतों को पूरा करना इस वर्ग के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे कठिन समय में IRMA के बिहार झारखंड मूल के कुछ छात्र मिलकर यह मदद जरूरतमंदो को रोटी बैंक के माध्यम से पहुंचा रहे हैं. इस मुहिम में इर्मा के पूर्व छात्रों में छपरा के मनीष रंजन भी शामिल है जो कि एक सीनियर आई ए एस अधिकारी हैं.

इसको लेकर जानकारी देते हुए छपरा के बॉम्बे जिम के निदेशक व इर्मा के पूर्व छात्र अतुल कुमार ने बताया कि IRMA के कुछ पूर्व छात्र मिलकर युवा क्रांति रोटी बैंक, छपरा और बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन, पटना के साथ इस मुहीम में जुड़े हैं. हम लोग मिलकर करीबन 10 हज़ार लोगों के लिए खाद्य सामग्री जुटा रहें हैं. बेटर वर्ल्ड जमुई में और युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा में लोगों तक भोजन वितरण करेगा.

इस मदद में करीबन 500किलो आटा, 500 किलो चावल, २४० किलो अरहर दाल, ७० लीटर तेल इन संस्थाओं के माध्यम से भोजन बनाने और वितरित करने के उपयोग में लाया जा रहा है.

Exit mobile version