Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना योद्धाओं का समाज के सभी वर्गों के लोग करें सम्मान: जीनत मसीह

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की छपरा इकाई की ओर से रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए काम कर रहे योद्धाओं के बीच शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया.

इस मौके पर सोसायटी के सचिव जीनत जरीना मसीह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी समाज के हर जरूरतमंदों के साथ है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान कर रहे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना और उनका ख्याल रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है. भीषण धूप और गर्मी के इस मौसम में कोरोना योद्धाओं के बीच शीतल पेय पदार्थ का वितरण उनके प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है.

उन्होंने कहा कि चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ जंग लङ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से 4950 बोतल शीतल पेय पदार्थ जिला प्रशासन को भी उपलब्ध कराया है. जिसको प्रशासन अपने स्तर से जिले के 20 प्रखण्डों में कोरोना योद्धाओ के बीच तीन दिनों के अंदर वितरित करेगा.

वितरण कार्यक्रम युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में छपरा कचहरी स्टेशन से किया गया. इस मौके पर संजीव कुमार चौधरी तथा युवा इकाई के सदस्य अमन सिंह आदि थे.

Exit mobile version