Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के निजी अस्पताल में सोशल डिस्टनसिंग के साथ हो रहा इलाज

Chhapra: लॉक डाउन 4.0 में छपरा के कई निजी अस्पताल खुल रहे हैं. अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. छपरा के वृंदावन कॉलोनी स्थित श्री साईं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व मेटरनिटी सेंटर में डॉ प्रियंका शाही द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या कम है, सबसे पहले उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ-साथ मरीजों को मास्क के साथ ही अस्पताल में एंट्री दी जा रही है, उन्होंने बताया कि जो भी मरीज अस्पताल आ रहे हैं उनकी गेट पर स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रियंका साही ने बताया कि सर्वाइकल संबंधित पेशेंट अस्पताल में आ रहे हैं. उन्होंने मरीजों से अपील किया कि जिन्हें ज्यादा जरूरत हो वहीं अस्पताल आए जो घर पर रह सकते हैं वह घर पर ही रहें और फोन पर ही चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं.

Exit mobile version