Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिखी सोशल मीडिया की ताकत, वीडियो वायरल होते ही बुजुर्ग दुकानदार की मदद को जुटे लोग

New Delhi: दिल्ली के मालवीय नगर में बुजुर्ग दंपति के द्वारा चलाये जा रहे ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर खूब वायरल हुआ था.

वीडियो में बूढ़े दंपत्ति lockdown के कारण ग्राहकों के ना आने से अपनी आर्थिक स्थिति को बता रहे थे. वीडियो बनाने वाले शख्स ने उन्हें मदद का भरोसा दिया था और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

इसके बाद अब सोशल मीडिया की सकारात्मक ताकत देखने को मिली है. बाबा का ढाबा ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है.  वीडियो को देखते ही लोग बूढ़े दंपति की मदद के लिए आगे आये है. वही लोग भी यहां भोजन करने पहुंचने लगे है.

यहां तक कि कुछ युवक़ों ने तो ढाबा के लिए डस्टबिन खरीद के दे दिए और मदद भी की है.

साथ ही मीडिया भी कवर करने पहुंच गई है. कुल मिला कर सोशल मीडिया के सकारात्मक इस्तेमाल ने इन बुजुर्गों को सहारा दिया है.

Exit mobile version