Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

द हेग में बोले पीएम मोदी- मेरे यहां सवा सौ करोड़ देशवासी चलाते हैं देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के द हेग में वहां रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम के मंच पर आते ही सभागार में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने शुरू हो गए. पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की, उन्होंने पूछा- ‘का हाल बा’. पीएम ने कहा कि दुनिया के हर कोने में रहने वाला हर भारतीय एक राष्ट्रदूत है, उनकी यह बात सुनते ही सभागार में ‘भारतमाता की जय’ के नारे गूंजने लगे.

– उन्होंने कहा, “जब मैं दुनिया के नेताओं से मिलता हूं तो वे मुझे देखते रहते हैं. उनको लगता है कि छोटे से देश को चलाने में हमें दिक्कत होती है, तो इतने बड़े देश को कैसे चलाते हो. मैं कहता हूं कि यहां देश आप चलाते हैं मेरे यहां सवा सौ करोड़ देशवासी चलाते हैं. मैंने सबसे बड़ा प्रयास किया है कि जनभागीदारी को देश के हर काम में प्राथमिकता देना. सारी समस्याओं का हल सरकार करेगी. हमारे यहां कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए तो सरकारी तंत्र की ताकत बहुत छोटी पड़ जाती है.

Exit mobile version